BREAKING NEWS
Kangna Ranaut
बॉलीवुड की दबंग लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत की नयी फिल्म 'धाकड़' सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म को दर्शको का प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में कंगना एक स्पाई बनी हुई नज़र आने वाली है। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल भी विलन की भूमिका निभाते नज़र आने वाले है।
बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत यूँ तो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती है। फिल्मो में एक्टिंग हो या रियल लाइफ में बेधड़क जीना। कंगना हर हाल में खुद की फेवरेट है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में इन दिनों बिजी है। फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से किया जा रहा है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी है। हाल फ़िलहाल ही उन्होंने अपने पहले रियलिटी शो 'लॉक उप' की शूटिंग ख़तम की है। इसके पहले विनर मुनावर फारुकी बने। हमेशा ही अपने बेबाक बोल की वजह से जानी जाने वाली कंगना रनौत को बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कहा जाये तो कम नहीं होगा।
बॉलीवुड का वो चॉकलेटी हीरो जिसे देख कर हर लड़की के दिल धड़कन रुक गयी थी। अर्जुन रामपाल वो सुपरहिट एक्टर जो अपने लुक्स से सबको अपना दीवाना बना लेता था। साल 2001 में फिल्म 'प्यार मोहब्बत इश्क़' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अर्जुन रामपाल ने अपने फिमय करियर में 40 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है।
फिल्म 'धाकड़' रिलीज़ को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आ चूका है और दर्शको के साथ साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कंगना की आने वाली नयी फिल्म के ट्रेलर की तारीफे कर रहे है। ट्रेलर के बाद अब उनकी फिल्म का पहला गाना 'she is on fire' रिलीज़ हो चूका है। गाने को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।