Karan Johar Shared A Video
फिल्म 'ऐ-दिल है मुश्किल' के 6 साल पूरा होने पर इमोश्नल हुए करण जौहर, फिल्ममेकर ने शेयर किया बेहद खास वीडियो
28 अक्टूबर, 2016 को कऱण जौहर की निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 6 साल हो गए है और इस मौके पर करण जौहर ने एक बेहद इमोश्नल पोस्ट शेयर किया है।