BREAKING NEWS
Karanjohar
जैसलमेर की सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाने वाला कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवाणी की खुशियों में जहा पूरा बॉलीवुड जगत चहक रहा हैं वही अब इनकी खुशियों में शरीख होने फिल्म निर्माता करण जौहर और शाहिद कपूर भी बीवी मीरा संग जैसलमेर के लिए रवाना हो चुंके हैं।
बिग्ग-बॉस १६ में बतौर होस्ट आये करण जौहर प्रियंका चेहेर चौधरी पर काफी इल्जाम लगाते दिखे वही इन सभी सवालो में करण ने प्रियंका की दोस्ती पर भी सवाल उठाये और साथ ही शिव से कटघरे में बुलाकर कई सवाल जवाब करते दिखाई दिए।
फिल्म rocky aur rani ki prem kahani की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया हैं जहा पहले यह फिल्म 28 को रिलीज़ होने वाली थी वही अब फिल्म की रिलीज डेट को एक्सटेंड कर 28 जुलाई कर दिया गया हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म निर्देशक करण जौहर द्वारा उनके इंस्टा पोस्ट से दी गयी।
इस आर्टिकल आप सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी से जुडी सभी अपडेट्स जान पाएंगे, कितने गेस्ट वे कौनसे गेस्ट उनकी शादी अपनी शिरकत देंगे साथ ही इनकी वेडिंग वेन्यू को किस तरह इनकी शादी के लिए तैयार कराया जा रहा हैं और शादी फंक्शन्स कब से और कहा पर किया जायेंगे।