BREAKING NEWS
Kerala Rain
भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान जताया कि केरल के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश होगी और ओडिशा के तट पर बने नए कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
अमित शाह ने कहा, "केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराएगी। एनडीआरएफ की टीम पहले ही बचाव अभियान में मदद के लिए भेजी जा चुकी है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"
केरल में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बने हुए है। राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्से में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।
आईएमड की ओर से पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।