Krk Takes A Dig At Salman Khan
केआरके ने अब विवेक ओबरॉय, जॉन अब्राहम और अरिजीत सिंह का नाम लेकर सलमान खान पर साधा निशाना
सलमान खान और केआरके के बीच चल रही कानूनी लड़ाई अब सुर्खिया बटोर चुकी है। सलमान का केआरके पर मानहानि का केस करना इस वक़्त खबरों में छाया हुआ है। वही दूसरे ओर केआरके भी शांत होने का नाम नहीं ले रहे। केआरके के सुर बदल गए और उन्होंने भाईजान के साथ आर-पार की लड़ाई करने का फैसला कर लिया। अब केआरके सलमान खान और उनकी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के खिलाफ अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ लिख रहे हैं।