BREAKING NEWS
Magh Mela
माघ मेले को मद्देनज़र रखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ बड़े अहम् नियमों का निर्देश दिया है। HC ने अधिकारीयों को कानपुर और प्रयागराज में गंगा के पानी की गुणवत्ता की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, साथ ही गंगा में अपशिष्ट छोड़ने से सख़्त मना किया है।
बार एसोसिएशन के महासचिव ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के कारण प्रयागराज में माघ मेला के स्नानार्थियो की भीड होगी।
भारतीय अखाड़ा परिषद ने बताया कि जनवरी के महीने में प्रयागराज में लगने वाला वार्षिक माघ मेला हमेशा की तरह इस बार भी लगेगा।
माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर रविवार को करीब 26 लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की यह संख्या प्रशासन के 25 लाख के अनुमान से अधिक है।