BREAKING NEWS
Mandi Ateli
मंडी अटेली: शहर अटेली से गांव उनिंदा व शमशान भूमि को जाने वाला मुख्य मार्ग सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन कीधज्जियां उड़ाते हुए प्रतीत हो रहा है। रास्ता गंदगी के आलम एवं कूड़ा करकट से अटा पड़ा है। जिससे लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। रास्ते में शहर का कूड़ा करकट व मलबा डाल देने व शौच इत्यादि से रास्ता रूका पड़ा है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग नाक दबाने को मजबूर है। वहीं बरसात के मौसम में तो इस रास्ते से निकलना भी दुभर हो जाता है। पूर्व पार्षद संजय गोयल, विष्णु शर्मा, निहाल जांगिड़, डा. सत्यवीर व महेश इत्यादि ने बताया कि वैसे तो स्वच्छता के लिहाज से पूरे शहर में गंदगी का आलम है।
मंडी अटेली: गांव बाछौद से सिहमा को जाने वाला सड़क मार्ग जर्जर हालत में होने से इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है। मार्ग इतना जर्जर हो गया कि सड़क में गढ्ढों की बजाए गढ्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। मार्ग को ठीक करने को लेकर गुवानी के सरपंच विजयपाल, दुबलाना के सरपंच धर्मपाल ने स्थानीय विधायक से इस मार्ग को दुरस्त करने के लिए मिले। विधायक ने सरपंचो को जल्द सड़क मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन माह बाद भी सड़क मार्ग की कोई सुध नहीं ली गई है।