BREAKING NEWS
Mangal Pandey
पटना , (पंजाब केसरी ) : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र की ओर से मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। एफआरयू के प्रदर्शन में सुधार के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट, न्यू बोर्न केयर कार्नर(एनबीसीसी), ऑपरेशन थिएटर, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में दिल में छेद वाले बच्चों के इलाज के प्रति स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। अब ऐसे बच्चों का इलाज पटना में भी किये जाने को लेकर विभाग का प्रयास जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार की गाईडलाइन, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा और कोरोना संक्रमण पर चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं को निःशुल्क आयुष काढ़ा बांटेगा।