BREAKING NEWS
Mithathal
भिवानी: स्वच्छ ग्राम अभियान के तहत गांव मित्ताथल में सरपंच निर्मला देवी व ग्रामीणों के सहयोग से गांव स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए समाज सेवी व सरपंच प्रतिनिधि भीष्म सिवाच ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी स्कूल के पास तथा अन्य गलियों में लगे कुड़े के ढेरों को पंचों, मजदूरों व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 25 टैक्टर-ट्रालियों में लाद कर गांव से बहार खेतों में ढ़ाला गया। उन्होंने ग्रामीणों को भी आग्रह किया की वे अपने घरों के अंदर व आस-पास में कुड़ा न ढ़ाले क्योंकि जगह-जगह पर कुड़े के ढ़ेर लगने से अनेक प्रकार की जान लेवा बिमारियां पैदा होती हैं और हमारे गांव की सुंदरता को भी ग्रहण लगता है।