BREAKING NEWS
Mohammad Rizwan
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर कप्तान टॉम लैथम शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग भी चार रन बनाकर चलते बने। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 26 रन के स्कोर पर चैड बोवेस का भी विकेट खो दिया।
अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
पर्थ पर खेले गए मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान के गेंदबाज़ो के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। नीदरलैंड की तरफ से केवल कॉलिन एकरमेन 27 रन और कप्तान एडवर्ड 15 रन ही दहाई अंक का अकड़ा पार किया।
लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है, ये तो साफ नहीं हो पाया है, मगर अनुमान के अनुसार ये वर्तमान में चल रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों के टी20 सीरीज का है.
एशिया कप से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की काफी आलोचना की जा रही थी। लोगो का कहना था की टी20 क्रिकेट में इतने काम स्ट्राइक रेट से कौन बैटिंग करता है। लेकिन कल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया अपनी बल्लेबाज़ी से।