BREAKING NEWS
Mulayam Singh
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के नमामि गंगे घाट (चंडी घाट) से गंगा में विसर्जित की गईं। तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन और नितिन शर्मा ने दिवंगत मुलायम सिंह की अस्थियों को मंत्रोच्चारण के बाद गंगा में विसर्जित कराया।
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी मेरे लिए पिता समान थे। नेताजी की अंतिम इच्छा थी कि पूरा परिवार एक साथ रहे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को वैदिक विधि के अनुसार गंगा में विसर्जित कर दी गईं। अस्थि विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन की ओर से कराया गया।
समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह के निधन से आजाद भारत में जमीन की राजनीति करने वाले नेताओं की शृंखला का ऐसा अग्रणी पुरुष हमेशा के लिए अलविदा कह गया है जिसने किसानों और मजदूरों समेत ग्रामीणों व गरीबों की आवाज सत्ता के गलियारों में बुलन्द करने के लिए राजनीति की दिशा तक बदलने का चमत्कार किया।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश की सियासत के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। 82 वर्षीय नेता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।