BREAKING NEWS
कोरोना की पुष्टि
इलाज चल रहा है
ठीक हो चुके
मृत लोग
Nand Kishore Yadav
गंगा नदी के दोनो ओर पहुंच पथ की कुल लम्बाई 9.942 कि.मी. होगी जिसमें भागलपुर की ओर से 0.969 और नवगछिया की ओर से 8.964 कि.मी. है।
इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने भी अमर शहीदों को अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर शहीदों को सलामी भी दी गई।
श्रेया अग्रवाल, शशि शेखर रस्तोगी, विजय यादव, अनंत अरोड़ा, डा. त्रिलोकी गोलवारा, डा. एलपी शाही, राजेश बल्लभ आदि उपस्थित थे।
घनी आबादी है तो इमामगंज से चंदेरी का इलाका घनघोर रूप से नक्सल प्रभावित। गया जिले के पहाड़पुर से झंडाचौक में भी कमोवेश यही स्थिति है।