BREAKING NEWS
National Herald Case
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड के कार्यालय में यंग इंडिया कंपनी के परिसर को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया है, निदेशालय को भी इसकी अनुमति के बिना ऐसा करने का निर्देश दिया गया है।
केंद्रिय प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में तेजी के साथ जांच कर रहा हैं, एजेंसी राहुल व सोनिया गांधी से हेराल्ड से जुड़े लेन -देन के बारे मेंं पूछताछ कर चुकी है।
कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले आठ साल के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल हथियार के रूप में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ किया है और इसके जरिए डरा धमका कर विपक्षी आवात्र दबाने का प्रयास करती रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस को लगता है कि ‘‘डकैती’’ करना उसका हक है और किसी को उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।संबित पात्रा ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ किए जाने के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करने को लेकर पार्टी की निंदा की।