BREAKING NEWS
New Parliament Building
नए संसद भवन को लेकर बीते कुछ दिनों से सियासत तेज हो गई है लगातार विपक्ष समेत कई दल के नेता इसका विरोध कर रहे है इस बीच कांग्रेस के नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन का उद्घाटन कराकर देश के लोकतांत्रिक ढांचे की परंपराओं को नष्ट करने का आरोप लगाया।
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव दोबारा इस मुद्दे को लेकर टिप्पणी की है। कहा कि भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है।
असम के मंत्री और असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा ने नए संसद भवन के बहिष्कार की घोषणा करने के लिए विपक्ष के "अलोकतांत्रिक रवैये" की आलोचना की है बोरा ने कहा, "यह विपक्ष का पूरी तरह से अलोकतांत्रिक रवैया है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि यह "अनुचित" था कि कुछ विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के अनावरण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार इसका अनावरण करने का अधिकार है क्योंकि वे ही हैं
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने विपक्ष से नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।