BREAKING NEWS
Nirbhaya Gang Rape
निर्भया गैंग रेप और हत्या में हैवानियत सामने आने पर लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूटा था। आक्रोशित युवा रायसीना हिल्स पर राष्ट्रपति भवन के द्वार तक पहुंच गए थे जिसने सत्ता को हिला कर रख दिया था।
निर्भया के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी से बलात्कार और हत्या मामले में दोषियों का अंजाम भले ही सब देख चुके हों, लेकिन देश की सड़कों पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखकर लगता है कि कुछ नहीं बदला है।
निर्भया के दोषियों ने कानूनों का किस तरह मजाक बनाया, दंड से बचने के लिए अंतिम क्षणों तक पैंतरे चलते रहे। उनके वकीलों ने सभी विकल्प खत्म होने के बावजूद नए-नए हथकंडे अपनाए लेकिन न्यायपालिका से लेकर राष्ट्रपति भवन तक ने उनके हर हथकंडे को नाकाम कर दिया।
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषी मुकेश सिंह अपनी उस याचिका को खारिज किए जाने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
निर्भया गैंगरेप व हत्या मामले के दोषी मुकेश सिंह ने अपनी उस याचिका को खारिज किए जाने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा जिसमें उसने अपराध के समय राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होने का दावा किया है।