BREAKING NEWS
Parade
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आई विभिन्न झांकियों में से अधिकांश का शीर्षक इस वर्ष 'नारी शक्ति' रहा। वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए 479 कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर गणतंत्र दिवस परेड में रंग भर दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया है जिसमें कहा है कि राजपथ पर लोगों को परेड देखने की इजाजत तभी मिलेगी जब उनके पास आमंत्रण-पत्र या टिकट होगा।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में जयपुर के परकोटा और गुजरात के पाटन स्थित बावड़ी की झलक देखने को मिलेगी। स्थापत्य कला की इन दोनों उत्कृष्ट ऐतिहासिक कृतियों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है।