BREAKING NEWS
Pashupati Kumar Paras
पटना, (पंजाब केसरी) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार सरकार एवं बिहारवासियों को बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को राघोपुर में विकास योजनाओं की शुरुआत के लिए राघोपुर क्षेत्र में जनसभा किया। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस को राघोपुर जाने क्रम में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा संसदीय क्षेत्र हाजीपुर एवं राघोपुर में भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज नई दिल्ली ओबराय होटल में गुयाना के राष्ट्रपति डाॅ. इरफान अली एवं उनके शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर गुयाना और भारत के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए सकारात्मक बातचीत हुई।
छपरा में ज़हरीली शराब से मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । जहाँ ज़हरीली शराब हादसे में केन्द्रीय मंत्री का बड़ा बयान सामने आया छपरा में जहरीली शराब हादसे में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मौत की संख्या अभी 40 बताई जा रही है, लेकिन यह संख्या 50 के पार जाएगी।
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में शराबबंदी वापस लेनी चाहिए, क्योंकि यह राज्य में हर जगह उपलब्ध है।