BREAKING NEWS
Punjab Assembly Election
पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) दक्षिणी राज्यों में अपने नेटवर्क स्थापित करने के प्रयास करेगी, इसके लिए पार्टी ने बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है।
पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान दिल्ली पहुंचकर केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता देंगें।
पंजाब में चुनाव के शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 89 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल 7, कांग्रेस-13 और 8 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। पार्टी के इस जोरदार प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा गदगद हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में वापसी के आसार कुछ कम हैं। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता की कुर्सी पर बैठ सकती है।
बीजेपी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस तथा अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा धड़े के साथ गठबंधन करने के साथ ही सिख समुदाय को लुभाने में जी जान से जुटी है।