BREAKING NEWS
Rajkumar Hirani
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बताया कि जब साल 1984 में दिल्ली में सिखों के विरोध दंगा भड़का था तो कैसे उनके पड़ोसियों ने उनके पिता और फैमिली की जान बचाई थी। जल्द ही तापसी फिल्म डंकी में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएँगी।
शाहरुख खान के फैंस के लिए साल 2023 काफी शानदार रहने वाला है क्योंकि इस साल पूरे 4 सालों के बाद बैक टू बैक उनकी फिल्में रिलीज होने वाली है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही वो राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आने वाले है, जिसमें वो अब तक का सबसे खतरनाक सीन शूट करने वाले है।
शाहरुख इन दिनों लंदन में डंकी की शूटिंग में व्यस्त है। डंकी के सेट से शाहरुख की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका कूल अवतार नजर आ रहा है।
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के सेट से शाहरुख की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इन तस्वीरों में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी दोनों ही नजर आ रहे है। फोटो में किंग खान और हिरानी दोनों फिल्म की बाकि कास्ट और क्रू के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक हिरानी को सांता क्लॉज़ बताया है। टीजर के जरिए फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही बताया गया कि इसमें राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान को एक साथ फिल्म में काम करते देखा जाएगा।