BREAKING NEWS
Reality Show
बता दे बिग बॉस 16 के बाद अब अब रियलिटी शो लॉक अप 2 का इस समय लोग बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है। वही इस समय रियलिटी शो लॉक अप 2 खूब सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है। बता दे एकता कपूर और कंगना रनौत के शो से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है।
टीवी जगत के सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस-16 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एमसी स्टेन के विजेता बनने से उनके फैंस काफी खुश है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो स्टेन को इस लायक नहीं बता रहे उनका कहना है ये अनफेय है बिग बॉस की ट्रॉफी के लायक व्यक्ति ही ट्रॉफी का हक़दार होता है, दरअसल एमसी स्टेन का शो के दौरान कुछ ख़ास योगदान नहीं रहा यही कारण है बाकि कंटेस्टेंट्स की तुलना में फैंस इस डिसिशन से खफा नजर आ रहे है।
आखिरकार महीनों के संघर्ष के बाद वो घड़ी आ गई जब बिग बॉस का विनर कौन बनेगा इसको लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। बिग बॉस 16को अपने सीजन का विनर मिल चुका है। टॉप 3 में पहुंचे एमसी स्टेन शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थे। जिनके बीच मुकाबला टक्कर का था।
बिगबॉस सीजन 16 में अपनी शानदार जर्नी के बाद शो से एक हफ्ते पहले बाहर निकलने वाली सुंबुल तौकीर खान पर इस एविक्शन का कोई ख़ास फरक नहीं पड़ा, सुंबुल कहती है उनकी जर्नी कमाल रही उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो इतना लम्बा सफर तय करेंगी।आपको बता दें, सुंबुल को बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था।