BREAKING NEWS
Red Carpet
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स की शुरुआत 16 मई से होने वाली है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के काफी पॉपुलर स्टार्स शिरकत करने वाले वाले है। बता दे हार बार इस फेस्टिवल का इंतजार लोगो को रहता है वही अब 16 मई से शरू हो रहे इस फेस्टिवल ने लोगों के बीच और एक्सिटमेंट बड़ा रखी है।
95वें अकादमी ऑस्कर अवॉर्ड में इस बार रेड कारपेट की परंपरा को बदलकर शैम्पेन कलर के कारपेट को बिछाने का फैसला लिया गया हैं। बता दे कि ये ऑस्कर की हिस्ट्री में पहली बार होगा जब रेड कलर की जगह किसी और रंग की कारपेट को बिछाया जायेगा
कांस फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ हॉलीवुड या बॉलीवुड के स्टार्स ही अपनी ख़ूबसूरती को रिप्रेजेंट नहीं करते बल्कि सीरियल की दुनिया से भी खासा नाम कमाने वाली हिना खान भी कांन्स के रेड कारपेट पर 3 साल से अपने जलवे बिखेर रही हैं।
कांस फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच जहां आप अपनी टैलेंट और अपनी खूबसूरती को दर्शातें हैं। कांस में हिस्सा लेना हर एक्टर एक्ट्रेस का एक ख्वाब होता हैं।वही कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत से अब कई नए अदाकार अपनी खूबसूरती और टैलेंट को रिप्रेजेंट करने के लिए जाते हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की खास बॉन्डिंग और प्यार न केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी मिसाल दी जाती है।