BREAKING NEWS
Rohit Sharma Statement
कल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से हीरो रहे 29 साल के तेज गेंदबाज उत्तराखंड के आकाश मधवाल, जिन्होंने 3.3 ओर फेंक कर सिर्फ 5 रन दिए और साथ ही साथ 5 विकेट भी चटकाए।
क्रीज पर टीम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे बल्लेबाज होने के बाद भी मुंबई से आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बन पाए। इस हार के साथ ही अब मुंबई का टॉप टू में फिनिश करना भी अब मुश्किल हो गया है। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी टीम यह मैच क्यों हारी।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "जब आप मैच हारते हैं तो वो काफी निराशाजनक होता है। हमने बल्लेबाजी में मेहनत नहीं की, जीतने रन यहां बने चाहिए थे उतने नहीं बना पाए। यह पिच 117 रन वाली नहीं थी। हम लगातार विकेट गंवाते गए जिसके कारण जीतने रन हमें बनाने चाहिए थे उतने नहीं बने।"