BREAKING NEWS
S Sreesanth
IPL की नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है।टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (38) को जगह नहीं दी गई है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के 31 साल के बेटे को जगह मिली है।
IPLकी नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं।
तकरीबन आठ साल से क्रिकेट से दूर रहे भारत के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने को तैयार हो गए है।
भारतीय तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत ने जब कहा, 'मुझे बुलाओ, मैं आऊंगा और कहीं भी क्रिकेट खेलूंगा' तो इससे उनके चेहरे पर हताशा साफ दिखाई दे रही थी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 37 वर्षीय श्रीसंत पर अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर सात साल कर दी थी।