BREAKING NEWS
Satpal Maharaj
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में संसार के सबसे पुराने पद यात्रा मार्ग को जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच हजार साल पहले पांडवों ने स्वर्ग जाने के लिए इस पदयात्रा मार्ग को चुना था। इस पदयात्रा मार्ग के जीवित होने पर उत्तराखंड के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सतपाल महाराज के खिलाफ पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत जैसे कुछ नेता पार्टी आलाकमान से शनिवार से नाराज हैं।
उत्तराखंड में पिछले दिनों चले सियासी घटनाक्रम के बाद शुक्रवार देर रात तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 4 महीने का भी कार्यकाल पूरा करने में असफल रहे रावत अपने सियासी पथ पर पड़े अवरोधों को हटाने में विफल हो गए।