BREAKING NEWS
Shehnazgill
बिगबॉस से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल यूँ तो पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है लेकिन बिग्ग बॉस के बाद से उन्हें पुरे भारत में बेहिसाब शोहरत हासिल हुई है। शहनाज़ गिल बिग्गबॉस के 13वें सीजन में नज़र आयी थी। शहनाज़ का बब्ली नेचर और दबंग रवैया की वजह वह दर्शको के दिलो में जगह बना पाने में कामयाब रही।