BREAKING NEWS
Shiv Thakre
छोटे परदे का बेहद ही दिलचस्प रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के शूटिंग का आगाज हो चूका हैं। दरअसल रोहित शेट्टी स्टारर इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट अब फाइनल हो चुकी हैं और अब शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। जहां शूटिंग के दौरान शो में आने वाले कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
शिवे ठाकरे खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर कन्फर्म हुए थे। ऐसे में खबरे सामने आई थी कि शिव इस सीजन में शो से बेहद अच्छी खासी कमाई बटोर कर लेके गए। हलाकि ये बात बहार तक नहीं आई थी कि शिवे ठाकरे की फीस कितनी होगी। लेकिन इन सब से हटकर अब खबर सामने आ रही है की बिग बॉस के शो पर शिव ठाकरे ने लाखो रुपए चार्ज किये है।
बिग बॉस 16 का नाम जब भी जहन में आता हैं। इस सीजन की मंडली का याद आना तो लाजमी ही हैं। ऐसा इसलिए क्यों की शायद सीजन का ये सबसे यादगार शब्द रहा है। जिस किसी ने भी बिग बॉस का ये 16वां सीजन फॉलो किया होगा, वो इस शब्द से अच्छी तरह वाकिफ होगा। बता दे की इस मण्डली के सदस्य में अब्दु रोज़िक, एमसी स्टैन, निमृत कौर आलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और साजिद खान शामिल थे।
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले तो हो गया है पर शो के कंटेस्टेंट्स लागतार सुर्खियों में बने हुए है। वही बिग बॉस16 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर शिव ठाकरे ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है और सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे की ये फोटो लगातार वायरल होती नजर आ रही है साथ ही शिव ठाकरे के फैंस भी उन्हें जैम कर बधाई देते नजर आ रहे है।
कंगना रनोट का रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोरता नज़र आ रहा हैं। शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री को लेकर भी अब तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन वही कई ऐसे कंटेस्टेंट्स के भी नाम सामने आये जिन्होंने शो को करने से साफ़ इंकार भी किया हैं।