BREAKING NEWS
Shripad Naik
राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज गोवा पहुंचीं।
गोवा में भाजपा ने 40 में से 37 सीटों के लिए नामों का चयन किया है, जहां 14 फरवरी को मतदान होना है। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय बंदरगाह राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने गौर फरमाते हुए जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई को लिखे एक पत्र में कहा कि वह गोवा को कथित रूप से ‘कोयला केंद्र’ बनाए जाने के मामले का संज्ञान लेंगे और राज्य के हित में फैसला करेंगे।
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की चुनाव से पहले 300 यूनिट घरेलू कनेक्शनों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा, केवल चुनाव जीतने के उद्देश्य से एक खोखला वादा है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से देश की प्रगति की राह और भी आसान होगी।