Sonam Anand Send Present For Bipasha Newborn
सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी पर लुटाया जमकर प्यार, देवी के लिए भेजा ये खास तोहफा
बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली सोनम कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।लेकिन इन सब से हटकर सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की जमकर तारीफ होती हुई देखी जा रही हैं। और ये तारीफ इसलिए हो रही है क्यों की सोनम ने बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की बेटी के लिए एक प्यारा सा तोहफा भेजा हैं। जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।