BREAKING NEWS
Spinal Muscular Atrophy
16 करोड़ का महंगा इंजेक्शन लगने के बाद भी नन्ही वेदिका को बचाया नहीं जा सका। कई लोगों द्वारा दी गयी वित्तीय मदद के बाद वेदिका को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया गया था।
हैदराबाद में तीन साल के बच्चे अयांश गुप्ता को दुनिया की सबसे महंगी दवा ‘जोलगेंसमा’ दी गई जिसे दान के पैसों से अमेरिका से मंगवाया गया था।
3 साल का अयांश गुप्ता नाम का एक बच्चा दुर्लभ बीमारी के गुजर रहा है। उस बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नाम की बीमारी है, जो बहुत कम लोगों को होती है। अयांश गुप्ता के लिए इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे अयांश गुप्ता के इलाज में मदद करने के लिए आगे आए हैं।