BREAKING NEWS
Terrorist Organization
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पिछले साल के कोयम्बटूर और मंगलुरु विस्फोट मामलों में तीन स्टेट के 60 ठिकानों पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है।
आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के भलस्वा डेरी इलाके स्थित किराए के मकान से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो हथगोले बरामद किए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल पाकिस्तान में रहकर सीमापार से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए काम करने वाले अरबाज अहमद मीर को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है।
कुछ पत्रकारों को आतंकवादी संगठनों से ऑनलाइन धमकी मिलने के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कुछ पत्रकारों के घरों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की।