Thackeray39s Shiv Sainiks Attack
ठाकरे के शिवसैनिकों का शिंदे गुट पर हमला ,50 खोखे का लगाया आरोप
महाराष्ट्र की शिवसेना दो हिस्सों में बंट चुकी है लेकिन इसके बावजूद शिंदे ठाकरे की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना पर अपना अपना दावा करने वाले दोनों गुट आपस में भिड़ गए है हाल ही में सीएम शिंदे गुट के प्रवक्ता विजय शिवतारे ने कहा कि शिंदे गुट के समर्थक 50 विधायकों में से हर एक विधायक एनसीपी नेता अजित पवार,सुप्रीयो सुले और आदित्य ठाकरे के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का दांवा ठोकने जा रहे है