The Traffic System Of Lucknow
गणतंत्र दिवस की परेड के बीच, बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था
गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है। गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर मंगलवार को परेड का रिहर्सल भी होना है। रिहर्सल परेड सुबह आठ बजे से चारबाग बाल विद्या मंदिर के बाहर से शुरू होगी और बर्लिंगटन,विधानसभा मार्ग से हजरतगंज महात्मा गांधी मार्ग के रास्ते होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से समाप्त होगी।