Tiger Kriti In Koffee With Karan
Koffee With Karan 7: कृति के जवाब से शाक्ड हुए करण जौहर, क्या फिर से नेपोटिज्म पर होगी बहस..?
प्रोमो बॉलीवुड की हिरोपंती जोड़ी कृति सेनन और टाइगर श्राफ काउच शेयर करते दिख रहे हैं। प्रोमो में होस्ट करण जौहर दोनों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक सवाल के जवाब में कृति ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन करण शाक्ड हो जाते है।