Tina Dutta Crying In Bigg Boss
Bigg Boss 16 से होगी Tina Datta की एग्जिट? इस वजह से शो को गुडबाय कह सकती हैं एक्ट्रेस
फिनाले अब बहुत ही नज़दीक है लेकिन अब लगता है इसी बीच एक कंटेस्टेंट का सफर यहीं खत्म होने वाला है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही टीना दत्ता बिग बॉस को अलविदा कह देंगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आज के अपकमिंग एपिसोड की एक क्लिप में दिखाया गया है कि टीना खुद प्रियंका से कहती हैं कि वो घर से बाहर जाने वाली हैं।