BREAKING NEWS
Tina Dutta
टीना दत्ता और जय भानुशाली का नया टीवी शो आ रहा है जिसका नाम है -'हम रहे ना रहे हम' इस शो में पीछे काफी दिनों से खबर आ रही थी कि इसका टाइटल अभी तक तैयार नहीं हुआ है पर अब शो को लेकर खबर सामने आई है कि शो कब और कहा देख सकते है।
शालीन बहुत एग्रेसिव है, उन्होंने उनके साथ रिश्ता खत्म कर दिया। टीना कहती है मैं बिग बॉस में शालीन से मिली थी, मैं उन्हे पहले से नही जानती थी। जब मैंने उनके साथ समय बिताना शुरू किया तब मुझे पता चला वो बहुत गुस्से वाले शक्स है। टीना आगे कहती है काफी बार ऐसा भी हुआ है उन्होंने मेरे ऊपर चीजे फेंक कर तोड़ी है।
टीवी सीरियल अदाकारा टीना दत्ता के हाथों एक बड़ा मौका लग चुका है। सुनने में आया है कि बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले ही अदाकारा टीना दत्ता के हाथ कलर्स टीवी का एक बड़ा शो मिला है। सुनने में आया है कि अदाकारा ने ये सीरियल साइन भी कर लिया है।
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। दरअसल शो में इस हफ्ते फॅमिली वीक चल रहा हैं।ऐसे में एक बार फिर से शालीन भनोट ने कुछ ऐसे बयान दे दिए हैं जिसे सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की इस वीकेंड पर शालीन की एक बार फिर से सलमान खान से क्लास लगने वाली हैं।
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। शो में आए दिन दिलचसप ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते हैं।वही इस पुरे हफ्ते घर में काफी ज्यादा घमासान देखने को मिली। ऐसे में अब पुरे हफ्ते का चार्टबुक लेकर शो के होस्ट होस्ट सलमान वीकेंड का वार लेकर हाज़िर हो गए हैं। इस बार सलमान घर के इन दो कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।