BREAKING NEWS
Tripura Election
कांग्रेस उन तीन राज्यों में से किसी में भी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा नहीं बनने जा रही है जहां 2018 में उसके पास बहुत अधिक सीटें थीं।
पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों - त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में मतगणना जारी है। तीनों राज्यों से मतगणना के शुरूआती रुझान आने लगे हैं और इससे यह साफ-साफ नजर आने लगा है कि त्रिपुरा और नागालैंड में एक बार फिर से भाजपा के एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, वहीं मेघालय में त्रिशंकु विधान सभा के आसार नजर आ रहे हैं।
पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे।
त्रिपुरा पुलिस ने उनाकोटि जिले के श्रीनाथपुर गांव निवासी मोइनुल हक को 16 फरवरी को मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कांग्रेस पार्टी और उसके प्रत्याशी बिरजीत सिन्हा की तस्वीर और चुनाव चिह्न को ढकने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को त्रिपुरा विधानसभा की 60 सदस्यीय सीटों के लिए चल रहे मतदान में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।