BREAKING NEWS
Vidhan Sabha Segment
कोसली: भाजपा की कोसली विधान सभा क्षेत्र की निगरानी समिति व विधान सभा क्षेत्र के उहीना , नाहड़ व जाटूसाना मंडलों की एक बैठक गुरूवार को निगरानी समिति के चेयरमैन हुकमचंद के नाहड़ रोड़ स्थित कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में कोसली विधानसभा विस्तारक आजाद नेहरा मौजूद थे। आजाद नेहरा ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने व आगामी चुनावों के लिए प्रत्येक बूथ पर कमेटी गठन करने का आह्वान किया तथा बूथ स्तर पर बीएलओ-2 के साथ 20 कार्यकर्ताओं को जोडऩे की बात कही ।