BREAKING NEWS
Villagers
NULL
कनीना: स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा आज कोटिया व ककराला में ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वच्छता निगरानी कमेटी सदस्यों को सुबह व शाम के समय अपने अपने गांवों में निगरानी रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। कनीना उपमंडल के गांव कोटिया व ककराला में स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा खुले में शौच आदि न करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया।
भिवानी: स्वच्छ ग्राम अभियान के तहत गांव मित्ताथल में सरपंच निर्मला देवी व ग्रामीणों के सहयोग से गांव स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए समाज सेवी व सरपंच प्रतिनिधि भीष्म सिवाच ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी स्कूल के पास तथा अन्य गलियों में लगे कुड़े के ढेरों को पंचों, मजदूरों व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 25 टैक्टर-ट्रालियों में लाद कर गांव से बहार खेतों में ढ़ाला गया। उन्होंने ग्रामीणों को भी आग्रह किया की वे अपने घरों के अंदर व आस-पास में कुड़ा न ढ़ाले क्योंकि जगह-जगह पर कुड़े के ढ़ेर लगने से अनेक प्रकार की जान लेवा बिमारियां पैदा होती हैं और हमारे गांव की सुंदरता को भी ग्रहण लगता है।
सदस्य वनपाल महेंद्र कुमार पाठक, वनपाल रामलखन शर्मा, अभिषेक सिंह चौहान, हरी प्रताप सिंह गौरए, अवधेश शर्मा व राघवेंद्र सिकरवार शामिल थे।