BREAKING NEWS
Voting
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार को 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में मतदान होना है।
राजस्थान में नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मंगलवार को हो रहा है। परिणाम शाम तक आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि राज्य के 49 नगर निकायों में 2100 से अधिक पार्षदों के लिए मतदान 16 नवंबर को हुआ था।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने कहा कि परिणाम के बाद कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कुछ गड़बड़ी न कर पाए इसलिए कुछ जगह ऐहतियातन ऐसी व्यवस्था की गयी है।
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में तेरह विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी, लेकिन आज पर्चा दाखिल करने के पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ।
चुनाव आयोग रेल, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा, इस साल के अंत या अगले साल के प्रारंभ में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुहैया करा देगा।