BREAKING NEWS
Winter
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर सोमवार सुबह भी जारी रहा। इस दौरान, 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ रूपनगर पंजाब का सबसे ठंडा स्थान रहा।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1-15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा यह फैसला दिल्ली में बढ़ते कड़ाके की ठंड को लेकर लिया गया है
देश में लगातार ठंड देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ आधे दिसंबर निकल जाने का बाद भी दिल्लीवासी सर्दी का इंतज़ार कर रहे थे वही अब दिल्ली के लोगों का इंतज़ार खत्म हो गया है और दिन पर दिन पारा दिल्ली में गिर रह है। उत्तर और पूर्वी राज्यों में सुबह के वक्त कोहरा बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है।
राजधानी दिल्ली सर्दी की पहल हो चुकी है। दिल्ली में हवा भी खराब होती हुई नज़र आ रही है। वहीं, देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और धीरे-धीरे प्रदूषण भी ने भी रफ़्तार पकड़ ली है।
शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’, 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का’ माना जाता है।