BREAKING NEWS
World Test Championship
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास का सबसे ऐतिहासिक मुकाबला बन चुका हैं। यह मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आने वाले 7 जून से खेला जाना है, जिसके लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीम लंदन पहुंचकर नेट प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को तेज गेंदबाज के रूप में एक बड़ा झटका लगा है।
आईपीएल खत्म हो चुका है और अब भारतीय टीम अपने देश की जर्सी में नजर आने वाली हैं। वहीं इसकी शुरुआत होगी 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से, जो कि ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं 7 से 11 जून के अलावा 12 जून को रिजर्व-डे के तौर पर रखा गया हैं।
आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर है और 28 को फाइनल खेला जाने वाला हैं। लेकिन इंटरटेनमेंट यहां थमने वाला नहीं है क्योंकि 10 दिन बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है, जिसमें भारतीय टीम का सामना होने वाला है ऑस्ट्रेलिया से। इस मुकाबले को 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा।
इस वक्त आईपीएल में विराट कोहली जगह की फॉर्म में हैं और अपने पिछले मुकाबले में शतक भी लगाया था, जोकि 4 साल बाद आईपीएल में उनके बल्ले से आया था। वहीं इस शतक के बाद उनका नाम और भी ऊंचा हो गया हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉटिंग है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।