BREAKING NEWS
Yogendra Yadav
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है
जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव ने किसान नेताओं को चुनाव लड़ने के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नाम का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी।
पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी किसानों और जिले के अधिकारियों के बीच एक और दौर की वार्ता बुधवार को विफल रही।
जिला प्रशासन के साथ यहां बुधवार को दूसरे दिन हुई किसानों की बैठक भी अनिर्णायक रही। इससे पहले मंगलवार को भी जिला प्रशासन के साथ किसान नेताओं ने बैठक की थी, जिसमें कोई परिणाम नहीं निकल पाया था।
किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर टिकैत ने कहा, पुलिस उन्हें क्यों नहीं छोड़ रही है और क्या केस लगाना चाहती है। आप हमको भी जेल भेज दो या उनको रिहा करो। किसान हारकर नहीं जाएगा, या तो जेल जाएगा या वे भी बाहर आएंगे।