BREAKING NEWS
Yuvraj Singh
कल यानी 25 दिसंबर के दिन पूरे देश में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। इस त्योहार के दिन लोग एक दूसरे के सीक्रेट सैंटा बनकर अपने चाहने वाले को गिफ्ट देते हैं। क्रिसमस का त्योहार विदेशी खिलाड़ियों के लिए तो आम बात है, मगर भारतीय खिलाड़ियों पर भी इसका बुखार चढ़ा रहता है
हाल ही में भारतीय टीम ने शिखर धवन, केएल राहुल, ईशान किशन और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आजमाया है। ऐसे में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इसी साल उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया था।
अब बात कर लेते है टी20 क्रिकेट की जिसमें ऋषभ पंत ने 2017 में डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक ऋषभ ने 66 मुकाबले खेल लिए है लेकिन उनका औसत और स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट के हिसाब औसत ही है।
वहीं इस टीम में एक ऐसे गेंदबाज भी थे, जोकि अपनी गेंद से इस करिश्मा को सच किया था. 2007 के इस फाइनल मुकाबले में कप्तान धोनी ने जोगिंदर शर्मा को अंतिम ओवर फेंकने के लिए बुलाया था. वहीं उस अंतिम ओवर के दौरान धोनी और जोगिंदर शर्मा के बीच क्या बातें हुई थी.
कल यानी 22 सितंबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच देहरादून में मैच खेला गया। इंडिया लीजेंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 170 रन बनाए , जिसमें ओपन करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने मात्र 20 गेंदों पर 40 रन जड़ दिए जिसमें तीन छक्के और तीनं चौके शामिल थे।