आजकल हर किसी के पास कई सारे अकाउंट होते है। हर कुछ डिजिटल होने के कारन हम दिन भर में कई Aps यूज़ करते है। पर सभी पॉसवर्ड हमें याद नहीं रहते इसी के कारन हम अक्सर कोई भी आसान सा password लगा देते है ताकि आसानी से हम दिन भर उसे प्रयोग कर सके। पर आपको बता दे ये पासवर्ड किसी रोज आपको हैकर्स का शिकार बना देगा, आपके बैंक से लाखो रूपये खाली करा सकता है। Nordpass ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है की भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासस्वॉर्ड कौन से है, इसी के साथ यह भी कहा गया है की इन पॉसवर्ड को बहुत आसानी से तोडा जा सकता है , हैकर्स इन Password को चुटकियो में तोड़ कर आपके फ़ोन को सीकर बना लेते है।
यहाँ है कॉमन Passwords
1. 123456
2. admin
3. 12345678
4. 12345
5. password
6. Pass@123
7. 123456789
8. Admin@123
9. India@123
10. admin@123
11. Pass@1234
12. 1234567890
13. Abcd@1234
14. Welcome@123
15. Abcd@123
16. admin123
17. administrator
18. Password@123
19. Password
20. UNKNOWN
एक सेकंड में ब्रेक होते ये Password
नॉर्डपास ने सर्वे की है जिसके बाद ये पता चला की सबसे मजबूत पासस्वॉर्ड फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म के होते है , लेकिन जो स्ट्रीमिंग अकाउंट होते है उसपे लोग सबसे आसान पासवर्ड प्रयोग करते है। भारत में Admin दूसरा पासवर्ड है जिसे लोग सबसे ज्यादा यूज़ करते है। 31% प्रतिसत लोग अपने पॉसवर्ड में 12345 नंबर का इस्तेमाल करते है। चेतावनी दी गई है की ऐसे पासवर्ड का प्रयोग काम किया जाये .
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।