Data Leak Prevention: टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन जितना आसान किया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों को आए दिन साइबर क्राइम, हैकिंग और फिशिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साइबर सिक्योरिटी हमेशा से अहम मुद्दा रहा है। रिसर्चर्स भी समय-समय पर कुछ चेतावनियां देते रहते हैं। ऐसी ही एक चेतावनी सामने आई है जिसमें McAfee ने कुछ एंड्रॉइड ऐप की बात की है जो आपका डेटा चुराते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
हाल ही में McAfee के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कुछ एंड्रॉइड ऐप्स के लिए चेतावनी दी है,जो आपके फोन पर अपना कंट्रोल कर सकते हैं। McAfee ने ऐसे एंड्रॉइड बैकडोर ऐप्स की एक लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें 'Xamalicious' नाम दिया गया है।
McAfee ने बताया कि ये ऐप्स आपके फोन की पूरी एक्सेसिबिलिटी पाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करते हैं। जिसके बाद यूजर्स की जानकारी के बिना फोन के कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर के साथ कंम्युनिकेशन की परमिशन भी आसानी से पा लेते हैं।
ऐसा करने फोन में एक दूसरा पेलोड डाउनलोड किया जाता है जो आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकता है।
`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।