देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Google App: Google एंड्रॉइड ऐप अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स आसानी ने गूगल ऐप (Google App) में ही AI जेनरेटिव कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे। यानी यूजर्स को गूगल ऐप में ही कंपनी के एआई चैटबॉट Gemini को यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स एक टैप में ट्रांसलेट की सुविधा भी इस्तेमाल कर (Google App) पाएंगे। फ़िलहाल ये अपडेट अभी टेस्टिंग फेज़ में चल रहा है।
Google ने अपनी एंड्रॉइड ऐप को अपडेट करते हुए iOS की तरह (Google App) कर दिया है। अब यूजर्स ऐप में आसानी से Gemini AI को एक्सेस कर पाएंगे। फिलहाल कुछ ही सलेक्टेड यूजर्स को यह अपडेट (Google App) मिला है। इसकी मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ChatGPT की तरह गूगल का AI Chatbot एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा। साथ ही आपको बता दें iPhone यूजर्स को ये फीचर पहले (Google App) से मिल रहा है। आईफोन यूजर्स को अलग से Gemini ऐप डाउनलोड करने की जरूर नहीं होगी।
Google ने कुछ दिनों पहले ही Circle to Search ऑप्शन को और भी डिवाइस के लिए अपडेट देना (Google App) शुरू किया है। इनमें Google Pixel के पुराने डिवाइस और सैमसंग की Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं। संभव है कि गूगल आने वाले दिनों में इस फीचर को और भी स्मार्टफोन के लिए रोलआउट कर सकता है।