UPI Scam: UPI ने पेमेंट करना बेहद आसान बना दिया है। ऑनलाइन पेमेंट करने का दायरा बढ़ने से ऑनलाइन होने वाले स्कैम और ठगी के मामलों में भी तेजी आई है। स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के नए तरीके खोज लिए हैं। इन दिनों UPI के नाम पर भी एक स्कैम चल रहा है। इन टिप्स को अपनाकर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं।
वर्तमान समय में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए कई तरीके खोज लिए हैं। इन दिनों एक स्कैम तेजी से सामने आ रहा है। जिसमें स्कैमर किसी फर्जी यूपीआई ऐप के जरिये पेमेंट करते हैं और सामने वाले को ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल की स्क्रीन भी दिखा देते हैं। लेकिन असल में पेमेंट रिसीवर के पास आता ही नहीं है। इसको पेमेंट स्पूफ (Payment Spoof) कहते हैं।
दरअसल, इन दिनों कई फर्जी यूपीआई ऐप आ गए हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे अनकों ऐप उपलब्ध हैं जिनमें आसानी से ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का स्क्रीनशॉट क्रिएट किया जा सकता है।ऐसे ऐप्स में गो टू फेक पे का एक पेज आता है, जिस पर क्लिक करते हैं तो रिसीवर की डिटेल डालने का ऑप्शन आता है। जिसमें ये लोग नाम भर देते हैं और अमाउंट डाल देते हैं। इतना ही नहीं इसमें डेट और टाइम भी डाल देते हैं। इसके बाद हिस्ट्री में क्लोजिंग बैंलेंस को मेटेंन रखने के लिए ट्रिक अपनाते हैं, जिससे कि किसी को शक न हो। ये सब करने के बाद ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल एक पेज बनकर आ जाता है जो दिखने में हुबहू असली की तरह ही लगता है और इसी के चक्कर में बहुत से लोग फंस जाते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।