Japan : जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। रॉकेट निर्माता ने यह जानकारी दी।
जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि उसने ऊपरी वायुमंडल में अनुपयुक्त हवा की स्थिति के कारण, कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा द्वीप पर तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट संख्या 49 का प्रक्षेपण स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसे आज दोपहर में लॉन्च किया जाना था।
मित्सुबिशी हेवी ने कहा कि निर्धारित प्रक्षेपण समय के आसपास अंतरिक्ष केंद्र पर चलने वाली हवाएं प्रक्षेपण के मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं। लॉन्चिंग की नई तिथि अभी तय नहीं की गई है।निर्माता के अनुसार, जापानी सरकार के सूचना एकत्र करने वाले आठवें रडार उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को शुरू में बुधवार को ही लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम की आशंका के कारण प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Japan : जापान की अगले साल मार्च तक एच2ए का इस्तेमाल बंद करने की योजना है। रॉकेट नंबर 50 इस सीरीज का आखिरी रॉकेट होगा। इसके बाद अगली पीढ़ी के एच3 रॉकेट का इस्तेमाल शुरू होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।