Smartphone repairingTips: Smartphone हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। जब हमें नया फोन खरीदना होता है तो हम खूब सोच-विचार करते हैं। लेकिन पुराने स्मार्टफोन को रिपेयर कराते वक्त हम लापरवाही कर देते हैं और कुछ न कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिसकी वजह से नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि फोन रिपेयर कराने सेो पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें।
फोन को कहीं भी सर्विस के लिए देने से पहले सुनिश्चित करें कि जहां पुराना फोन दे रहे हैं वह सर्विस सेंटर ऑथराइज्ड हो। सर्विस सेंटर के बारे में पता करने के लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं। कई बार यूजर्स फर्जी सर्विस सेंटर के चक्कर में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं।
बहुत से यूजर्स होते हैं जो फोन रिपेयरिंग के लिए देते समय डेटा को कहीं भी सेव नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में कई बार डेटा खत्म हो जाने का डर बना रहता है। ऐसे में हमें फोन रिपेयर की दुकान पर देने से पहले फोन का डेटा ध्यान से सेव कर लेना चाहिए।
पुराने फोन को रिपेयरिंग शॉप पर देने से पहले उसमें से सिम कार्ड को ध्यान से निकाल लेना चाहिए। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो ऐसा नहीं करते हैं। कई बार होता है कि सिम कार्ड का मिस यूज भी हो जाता है।
फोन को रिपेयर शॉप पर देने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें कि उसमें आपकी कोई संवेदनशील जानकारी तो नहीं है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निजी जानकारी के सार्वजनिक होने की संभावना बढ़ जाती है।
`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।