भारत में लॉन्च हुआ Maruti Baleno का Regal Edition, जानें इसकी कीमत

भारत में लॉन्च हुआ Maruti Baleno का Regal Edition, जानें इसकी कीमत
Published on

Maruti Baleno Car: ग्राहकों के लिए Maruti की बेस्ट सेलिंग हैचबैक बलेनो का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। Maruti Suzuki Baleno Regal Edition किस तरह से नॉर्मल बलेनो मॉडल से अलग है और इस Regal Edition के लिए आप लोगों को कितने पैसे खर्च करने होंगे? आइए जानते हैं।

भारत में आया Maruti Baleno का Regal Edition

मारुति सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Baleno का सीमित समय के लिए नए एडिशन के तौर पर रीगल एडिशन को लॉन्‍च (Maruti Baleno Regal Edition Launched) किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

Maruti Baleno का Regal Edition लॉन्‍च

अगर आप दिवाली के मौके पर अपने लिए Maruti Baleno को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इसके Regal Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। सीमित समय के लिए ऑफर किए गए इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है।

जानें इसके फीचर्स

कंपनी नए एडिशन को सभी वेरिएंट्स पर ऑफर कर रही है। इनमें हर वेरिएंट के लिए अलग-अलग फीचर्स को दिया जा रहा है। फीचर्स के तौर पर अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसे कई फीचर्स को दिया जा रहा है।

कितनी बढ़ेगी कीमत

मारुति बलेनो को रीगल एडिशन के साथ खरीदने पर गाड़ी की सामान्‍य कीमत के साथ ही कुछ अतिरिक्‍त कीमत देनी होगी। गाड़ी के Sigma वेरिएंट को इस एडिशन के साथ खरीदने पर 60199 रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे। वहीं Delta वेरिएंट के साथ Regal Edition के लिए 49990, Zeta वेरिएंट के साथ 50428 और Alpha वेरिएंट के साथ इस एडिशन के लिए 45829 रुपये देने होंगे। Maruti Baleno की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com